Wednesday, November 6, 2013

हल्दी मसाला ही नहीं,,औषधि भी है,,,,,

हल्दी मसाला ही नहीं,,औषधि भी है,,,,,

हल्दी मसाले का अभिन्न अंग होते हुए भी औषधीय गुणों से भरपूर है और विभिन्न

रोगों से छुटकारा दिलाने वाली है।

हल्दी स्किन की बीमारी, आंखों के रोग , पेशाब की जलन, चोट-मोच, फोड़े-फुंसी आदि

में बहुत लाभकारी है।

श्वेत प्रदर व कृमिनाशक है।

यह त्वचा में चमत्कारिक निखार लाती है।

हल्दी सूजन और सांस के रोगों से भी छुटकारा दिलाने में बहुत सफल सिद्ध हुई है। 

- आंवले और हल्दी का काढ़ा बनाकर सुबह-शाम सेवन करने से जलन में शीघ्र लाभ होता है।लागातार सेवन करने से यह समस्या पूरी तरह खत्म हो जाती है।

- हल्दी को शुध्द घी में मिलाकर बवासीर पर लगाने से जल्द राहत मिलती है।

- रसोंत और हल्दी बराबर मात्रा में मिलाकर दूध के साथ सुबह-शाम लेने से प्रदर रोग

में फायदा होता है।

- चोट लगने पर दूध में हल्दी मिलाकर पीने से दर्द में राहत मिलती है।

- एक गिलास में एक चम्मच हल्दी मिलाकर दूध के साथ सुबह-शाम लेने से कोमला रोग में लाभ होता है,एनी कई प्रकार के रोगों में लाभकारी है ।

- दूध, हल्दी में गुड़ मिलाकर सेवन करने से जुकाम और सर्दी में बहुत जल्दी फायदा होता है।

- पिसी हल्दी में गीला चूना(खाने वाला) मिलाकर लेप करने से चोट-मोच की सूजन

दूर हो जाती है।

- हल्दी, गेहूं का आटा,सरसों का तेल और पानी मिलाकर उबटन करने से चेहरा ग्लो करने लगता है।

- हल्दी और नीम के पत्ते बराबर मात्रा में मिलाकर चूर्ण बना लें। सुबह- शाम एक चम्मच पानी के साथ सेवन करने से त्वचा रोगों से छुटकारा मिलता है।

- हल्दी सौन्दर्यवर्धक है। हल्दी को उबटन में भी मिलाया जाता है इससे स्किन की बीमारियां खत्म हो जाती है।

- हल्दी में त्वचा रोग के निवारण का गुण पाया जाता है। यदि एक चुटकी हल्दी खाकर भरपूर मात्रा में पानी पीएं तो त्वचा रोग से बचा जा सकता है।

- दो चम्मच हल्दी को दस-पंद्रह गुना पानी में मिलाकर गर्म कर लें। इसमें कपड़े की पट्टी को भिगो कर आंखों में रखने से आंख को ठंडक मिलती है।

- हल्दी में घी और ग्वार मिलाकर लेप करने से स्तन की सूजन दूर हो जाती है।

मेरा भारत महान,,,

जय श्री राम~~~~~~~~~~^~~~~~~~~~~

No comments:

Post a Comment