Wednesday, November 13, 2013

अद्भुत फूल चम्पा

चंपा- यह तीन रंगों सफेद, लाल और पीले रंगों में पाया जाता है। पीले रंग की चंपा को स्वर्ण चंपा कहा जाता है और ये बहुत ही कम नजर आता है। चंपा के फूलों को सुखाकर चूर्ण बनाएं और तेल में मिलाकर खुजली वाले हिस्से पर लगाएं, तुरंत राहत मिलती है।
  
औषधि में उपयोगः-

छाल और पत्तियों का उपयोग बच्चा पैदा होने के बाद होने वाले ज्वर को दूर करने वाली औषधि के रूप में किया जाता है। म्याँमार में फूलों का उपयोग कुष्ठ रोग में और पत्तियों का उपयोग पैर दर्द के लिये किया जाता है। पुरूषों की ताकत और ऊर्जा के लिए इसके फूलों से औषधि बनाई जाती है। पीले चम्पा के फूल कुष्ठ रोग में उपयोग होते हैं। इसकी बूदें रक्त में मौजूद कीटाणुओं को नष्ट कर देती हैं।

No comments:

Post a Comment